गोपीनाथ चंद्रावती विद्यालय कम्पाउण्ड में होंगी 50 वां स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन
गंगाघाट :- श्री सार्वजनिक रामलीला समिति (2112) द्वारा पूर्व में 23 सितम्बर से दशहरा महोत्सव एवं रामलीला मंचन होना सुनिश्चित हुआ था. बाढ़ की विभीषिका से परेशान जनता के साथ कार्यक्रम स्थल सरला पैलेस पंडा बॉउंड्री भी रहा.. जलभराव के कारण कार्यक्रम अपने तय समय पर शुरू न हो पाया.. आयोजको ने समाधान निकाला एवं गोपीनाथ चंद्रा वती विद्यालय कम्पाउण्ड का चयन किया... नगर के संरक्षक केदार नाथ तिवारी की संस्तुति के बाद कार्यक्रम पंच दिवसीय 29 सितम्बर से शुरू होकर 3 अक्टूबर कों समाप्त होगा.
What's Your Reaction?






