मौलाना भूल गया हैं उत्तर प्रदेश में शासन किसका हैं - CM YOGI
*मौलाना भूल गया हैं उत्तर प्रदेश में शासन किसका हैं - CM Yogi* संकल्प विज़न/ लखनऊ :- कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। लेकिन, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियाँ दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? https://www.facebook.com/share/v/17Sppi5ofF/0 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है। जो जाति के नाम पर भड़काते हैं उन्ही के लिए हमने बुलडोज़र बनाया था.. "दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर के सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी। और सत्ताधारी लोग उनके कुत्तों के साथ हाथ मिलाया करते थे। आपने बहुत दृश्य देखे होंगे, कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते से हाथ मिला कर के अपने को गौरवान्वित महसूस करता था।"
What's Your Reaction?






