शिक्षक दिवस पर सीएम ने शिक्षकों को दिया कैशलेश योजना का उपहार

Sep 6, 2025 - 01:49
 0  2
शिक्षक दिवस पर सीएम ने शिक्षकों को दिया कैशलेश योजना का उपहार

उन्नाव। शिक्षक दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को कैशलेस योजना का उपहार दिया है। इससे शिक्षकों में खुशी है। उनका कहना है कि वह काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। वहीं राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षिका को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने लखनऊ में सम्मानित किया। बीएसए ने इसका लाइव प्रसारण भी दिखाया।


बीएसए संगीता सिंह ने कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण कराया। बांगरमऊ प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सेविना दीक्षित को राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा ने लखनऊ में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने बताया कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में काफी सुधार हुआ है। स्कूलाें में बाल वाटिका के साथ पुस्तक वितरण, टेबलेट वितरण, स्मार्ट क्लास, एनसीईआरटी पुस्तकों के संचालन के साथ विज्ञान एवं नवाचार पर अधिक जोर दिया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा का शिक्षकों ने स्वागत किया। शिक्षक नेता, संजीव कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, संजय कुमार कनौजिया, अक्षय कटियार ने कहा कि काफी समय से शिक्षकों की यह मांग अब पूरी हुई। ऑनलाइन प्रसारण के दौरान उदयवीर सिंह, सोनू सिंह, सुजाता, सरिता, स्मिता, रामजी, नेहा, गौरव सिंह, संदीप वर्मा एआरपी शिवम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0