पंजाब में बाढ़ से हाल बेहाल, शाहरुख खान ने की दुआ, बोले- भगवान सबका साथ दें

पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर चुके हैं. इस मुश्किल वक्त में बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है. शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की है.
भारी बारिश से पंजाब का हाल बुरा है. कई जिलों में बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ से राहत अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान ने भी पंजाब में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए दुआ की है.
शाहरुख ने पीड़ितों के लिए की दुआ
शाहरुख खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'इस भयानक बाढ़ से पंजाब में पीड़ित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुख रहा है. मैं उन्हें अपनी दुआएं और ताकत भेज रहा हूं. पंजाब का जज्बा कभी भी नहीं टूटना चाहिए. भगवान आप सभी का साथ दे.
What's Your Reaction?






