मामूली विवाद में जमकर चले लात - घूँसे और लोहे की राड, एक का सर फटा दो घायल

Oct 6, 2025 - 15:12
Oct 6, 2025 - 18:58
 0  58

मामूली विवाद में जमकर चले लात - घूँसे, लोहे की राड, 1का सर फटा 2घायल गंगाघाट :- सरस्वती विद्या मंदिर गोपी नाथ पुरम स्कूल गली में छुट्टी के समय मामूली बात कों लेकर कहा - सुनी बड़े विवाद में तब्दील हो गई. गाड़ी में टक्कर लगने से आनंदेश्वर हार्डवेयर नाम से दुकान में काम कर रहे हर्षित शुक्ला, रवि चौधरी, निर्मल कों नशेबाजो ने लात - घूसो और लोहे के राड से मारा जिसमे हर्षित शुक्ला का सर फट गया और दो अन्य घायल हो गए. स्कूल छुट्टी का समय और हजारों बच्चों कों निकलता हुआ देखा जा सकता हैं ऐसे में खुलेआम नशेबाजो का आतंक देखते ही बनता हैं. पुलिस प्रशासन के लिए यह चुनौती के समान हैं. पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की और इंसाफ की मांग की| 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0