तेलंगाना: पार्टी से निलंबन के अगले दिन के. कविता का बीआरएस से इस्तीफ़ा, चचेरे भाइयों पर गंभीर आरोप

Sep 3, 2025 - 23:29
 0  1
तेलंगाना: पार्टी से निलंबन के अगले दिन के. कविता का बीआरएस से इस्तीफ़ा, चचेरे भाइयों पर गंभीर आरोप

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी व विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता को पार्टी से निलंबित किया था. कविता ने बुधवार को बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.

नई दिल्ली: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कल्वाकुंटला कविता ने पार्टी से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद बुधवार (3 सितंबर) को बीआरएस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

हिंंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने अपने भाई केटी रामा राव को चचेरे भाइयों टी. हरीश राव और जे.  संतोष राव के खिलाफ आगाह किया और पिता के. चंद्रशेखर राव से लोगों के असली इरादों से सावधान रहने का आग्रह किया.

मालूम हो कि विधान परिषद सदस्य के. कविता को अनुशासनात्मक आधार पर संगठन से निलंबित किया गया था. एक दिन पहले ही उन्होंने अपने चचेरे भाइयों- पूर्व सिंचाई मंत्री टी. हरीश राव और पूर्व सांसद जे. संतोष राव पर कालेश्वरम परियोजना में कथित घोटाले में उनके पिता को बलि का बकरा बनाकर भारी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था.

कविता ने केटीआर से चचेरे भाइयों पर ‘विश्वास न करने’ का आग्रह किया और यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उनके पिता के चंद्रशेखर की जांच उनके चचेरे भाइयों के भ्रष्टाचार के कारण कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘केसीआर गरू और केटीआर गरू मेरा परिवार हैं. हम खून के रिश्ते से जुड़े हैं… पार्टी से निलंबन या पद खोने जैसे कारणों से यह रिश्ता नहीं टूटना चाहिए. लेकिन कुछ लोग अपने निजी और राजनीतिक विकास के लिए हमारे परिवार को बिखेरना चाहते हैं.’

के. कविता के अनुसार, कुछ निहित स्वार्थी बीआरएस नेताओं ने उनके पिता पर उन्हें निलंबित करने का दबाव डाला था.

के कविता ने कहा, ‘मैं अपने पिता से अनुरोध करती हूं कि वे अपने आस-पास के नेताओं के असली इरादों पर गौर करें… उन्होंने बीआरएस परिवार को तोड़ दिया है और उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए ऐसा किया है.’

‘रेवंत रेड्डी ने बीआरएस के बागियों के साथ सांठगांठ की’

अपने निलंबन के बाद एक और बड़ा आरोप लगाते हुए के. कविता ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर उनके परिवार को तोड़ने के लिए बीआरएस के ‘बागियों के साथ सांठगांठ’ करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कांग्रेस नेता पर उनके चचेरे भाई टी. हरीश राव के साथ मिलकर बीआरएस परिवार को खत्म करने की योजना बनाने का आरोप लगाया.

के. कविता के अनुसार, मुख्यमंत्री और उनके चचेरे भाई ने एक साथ हवाई यात्रा करते समय यह योजना बनाई. उन्होंने यह भी कहा कि रेड्डी ने सभी बीआरएस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कराए, लेकिन हरीश राव को छोड़ दिया.

कविता ने कथित तौर पर कहा, ‘जब कालेश्वरम परियोजना शुरू हुई, तब हरीश राव सिंचाई मंत्री थे, और रेवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा.’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हरीश राव ने तेलंगाना विधानसभा चुनावों में उनके पिता और भाई केटीआर को हराने के लिए फंडिंग दी थी.

‘क्या आपने कोई कार्रवाई की, अन्ना?’

उन्होंने अपने भाई केटी रामा राव को चचेरे भाइयों और बीआरएस नेताओं के खिलाफ आगाह किया. के. कविता ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि जब उन्होंने पार्टी के भीतर अपने खिलाफ चिंताओं और कथित साजिश का ज़िक्र किया, तो केटीआर ने इसकी ‘कोई परवाह नहीं की.’

कविता ने कहा, ‘ मैंने उन्हें मेरे खिलाफ चल रही साजिशों और झूठे अभियान के बारे में बताया. मैंने उनसे अनुरोध किया, न केवल एक बहन के रूप में, बल्कि पार्टी की एमएलसी के रूप में भी, लेकिन उन्होंने जरा भी परवाह नहीं की. उन्होंने मुझे फोन भी नहीं किया. यह बहुत पहले हुआ था. कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी एमएलसी होने के नाते मैंने इन साज़िशों की शिकायत की थी. क्या आपने इस पर कोई कार्रवाई की, अन्ना? क्या आपने इसके बारे में एक शब्द भी कहा?’

ज्ञात हो कि के. कविता के निलंबन की घोषणा हरीश राव और संतोष राव पर उनके बड़े आरोपों के कुछ ही घंटों बाद हुई थी, जिसमें उन्होंने उन पर कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में कथित घोटाले में उनके पिता केसीआर को फंसाने का आरोप लगाया था.

निलंबन से पहले कविता ने कहा था कि हरीश राव और संतोष राव ही थे जिन्होंने परियोजना के प्रमुख पहलुओं को संभाला था. उन्होंने केसीआर को अंधा कर देने वाली अकूत संपत्ति जमा कर ली. वे भ्रष्टाचार के एनाकोंडा हैं.

उल्लेखनीय है कि कविता को तब से पार्टी में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जब से उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 16 मार्च से 24 अगस्त, 2024 तक लगभग छह महीने के लिए जेल में रखा गया था.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0