गंगाघाट :- राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टाकीज में लगी भीषण आग, दमकल कर्मी मौके पर आग बुझाने में लगे.
गंगाघाट :- (शुक्लागंज) में सरस्वती टॉकीज यह वह पुराना सिनेमा घर है जो दशकों से शुक्लागंज ही नहीं आस पास के इलाकों के लोगों का मनोरंजन का एक मात्र केंद्र था। जहां आम आदमी से लेकर पैसे वाले तक टिकट खरीद अपनी मन पसंद फिल्म का आनंद लेते थे। एक दौर वह भी था की यहां फिल्म देखने के लिए लंबी कतारें लगती थी टिकट तक ब्लैक में मिलती थी पुलिस को लाठी भांजनी पड़ती थी एक शो नहीं दिन के चारों शो हफ्तों तक फुल जाते थे फर्स्ट क्लास मिडिल क्लास और बालकनी की टिकट बमुश्किल मिल पाती थी। लेकिन आज बदलते दौर में बड़े बड़े मल्टी रेस्ट फुल हाई क्लास मूवी हाल बन चुके हैं लेकिन यह वह टॉकीज रहा है जिसके बराबर का मूवी पर्दा शायद यूपी के किसी टॉकीज या सिनेमा हाल का रहा हो। सबसे बड़े पर्दे के लिए जाने जाना वाला यह टॉकीज कल से आज तक का यानि कि सन1975 से सन 2025 तक का सफर बेहतरीन और शानदार रहा है। यहां शायद ही कभी आग लगी थी लेकिन आज सुबह खबर मिली कि सरस्वती टॉकीज में भीषड़ आग लग गई है सब जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। शुक्लागंज के लोगों के मनोरंजन करने वाली यह टॉकीज क्या किसी षडयंत्र की भेंट चढ़ी है या ये आग एक फॉल्ट के चलते लगी है यह बड़ा सवाल बन चुका है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






