नवीन गंगा पुल निर्माण की जद में गिराए जाने वाले मकान मालिकों कों मिलेगा मुआवजा : पंकज गुप्ता, विधायक*
*नवीन गंगा पुल निर्माण की जद में गिराए जाने वाले मकान मालिकों कों मिलेगा मुआवजा : पंकज गुप्ता, विधायक* संकल्प विज़न/ गंगाघाट :- स्वीकृत नवीन गंगा पुल के निर्माण में लगभग 40 से अधिक घरों कों नोटिस दिया गया था. कोतवाली गंगाघाट में हुई मीटिंग के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने निर्माण के बीच में आ रहे सभी घरों कों गिराने में मुआवजा दिलाने ऐलान किया. कहाँ की यदि घर के कागज उपलब्ध होंगे तो जमीन का भी मुआवजा दिया जायेगा. मीटिंग में एस. डी. एम., क्षेत्राधिकारी सदर, लेखपाल, अधिशाषी अधिकारी, सभासद सहित जनता मौजूद रही.
चर्चा के दौरान सदर विधायक ने स्पष्ट कहा कि —
जिनकी भूमि पुल निर्माण कार्य की सीमा में आ रही है, उन्हें पूर्ण मुआवजा अवश्य दिया जाएगा। जिनके पास भूमि के वैध कागजात हैं, तथा जिनके पास मकान तो हैं परंतु दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा। किसी भी नागरिक को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
जनता का हित और जन - समस्याओं का समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
गंगाघाट पुल हमारे क्षेत्र के विकास की नई पहचान बनेगा, लेकिन इस विकास की यात्रा में किसी का अधिकार या सम्मान प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
मीटिंग के उपरांत जनता में संतोष व्याप्त हुआ और जनता ने सदर विधायक के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत किया. #gangaghat #unnaocity #UnnaoNews #Unnao #उन्नाव
What's Your Reaction?






