नये गंगा पुल का काम शुरू: 325 करोड़ से बनेगा 4 लेन पुल, मिट्टी जाँच कों जमीन चिन्हित

*नये गंगापुल के लिए काम शुरू, मिट्टी की जांच के लिए जमीन चिह्नित* संकल्प विज़न / शुक्लागंज :-कानपु- शुक्लागंज कों जोड़ने हेतु नये पुल निर्माण में लगभग 325 करोड़ की लागत आएगी. जोकि 4 लेन होगा जिससे नगर की आबादी कों राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा | सेतु निगम की कार्यदायी एजेंसी ने एक और गंगापुल बनाए जाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को कार्यदायी एजेंसी ने पिलर निर्माण से पूर्व मृदा परीक्षण के लिए दो स्थानों पर जमीन चिह्नित की। टोटल मशीन से नापजोख भी की गई। दो से तीन दिन में मिट्टी के नमूने लिए जाएंगे और जांच रिपोर्ट आने के बाद पिलर बनाने का कार्य शुक्लागंज छोर से शुरू होगा। दिवाली बाद कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ेगा। पुराने बंद जर्जर गंगापुल से 50 मीटर दूर मिश्रा कालोनी छोर एक और 1150 मीटर लंबे गंगापुल को बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। पुल की लागत करीब 325 करोड़ बताई जा रही है। हरियाणा की केकेआर गावर कंट्रक्शन एजेंसी पुल का निर्माण करेगी। कंपनी के इंजीनियर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार को कंपनी के सर्वेयर विपिन संग मृदा परीक्षण के लिए पुराने बंद गंगापुल और नवीन पुल के बीच दो जगह जमीन चिह्नित की गई है। दो से तीन दिन में मृदा परीक्षण के लिए टीम आएगी और नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। रिपोर्ट के बाद कार्य पिलर बनाए जाने का कार्य शुरू होगा। इंजीनियर ने बताया कि कानपुर के ओईएफ स्टेडियम और शुक्लागंज के मिश्रा कालोनी के दोनों छोरों से कार्य शुरू होगा। सोमवार को कानपुर छोर भी मृदा परीक्षण के लिए कार्य किया जा चुका है।
What's Your Reaction?






