1.51 करोड़ के नोटों के श्रृंगार में सजे "उदयपुर चा राजा" रात तक उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ganesh Utsav 2025: 27 अगस्त से गणेश महोत्सव या कहें गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है और इस त्योहार का समापन 6 सितंबर, शनिवार के दिन होगा. भगवान गणेश हर साल भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि से लेकर अनंत चतुर्थी तक मनाया जाता है.
पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, इसी बीच उदयपुर के उदयपुर चा राजा (भगवान गणेश) के नोटों के श्रृंगार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
राजस्थान के लेकसिटी उदयपुर में गणेश महोत्सव का उल्लास चरम पर है. हर साल की तरह इस बार भी बापू बाजार स्थित श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल की ओर से 'उदयपुर चा राजा' की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जो शहरभर के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
इस बार भी गणपति बप्पा का श्रृंगार सबसे खास रहा. मंगलवार रात गणेश जी को 1 करोड़ 51 लाख रुपए के नोटों की अनूठी आंगी (श्रृंगार) धराई गई. भगवान गणेश की 17 फीट ऊंची प्रतिमा को 50, 100, 200 और 500 रुपए के नोटों से सजाया गया.
उदयपुर चा राजा की भव्यता इस बार पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. श्रद्धालुओं का कहना है कि मुंबई के 'लालबाग का राजा' की तर्ज पर उदयपुर में 'उदयपुर चा राजा' गणपति बप्पा का श्रृंगार न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि सामाजिक एकजुटता और भक्ति की मिसाल भी है.
What's Your Reaction?






